Notifications

रिद्धि सिद्धि  चौराहे स्थित स्प्रिंगबोर्ड संस्थान की ओर से रविवार को राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सुबह आरएएस प्री और पुलिस सब इंस्पेक्टर बैच के लिए निःशुल्क सेमिनार का आयोजन किया।
इसमें संस्थान के निदेशक दिलीप महेचा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही संस्थान का चयन करना ही आपकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे समर्पित अनुभवी शिक्षकों, अध्ययन सामग्री, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और अनुशासित प्रबंधन छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर करते हैं।
संस्थान प्रबंधन ने बताया कि सेमिनार में आरएएस 2021 में टॉप रैंक पर चयनित अभ्यर्थियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
नए बैच की कक्षाएं 13 मई से प्रारंभ होंगी।

FOLLOW US