संदर्भ – भारत ने सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में पहली बार शीर्ष 100 देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
- संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क की 10वीं सतत विकास रिपोर्ट (एसडीआर) के अनुसार भारत ने 67 अंक हासिल कर 2025 एसडीजी सूचकांक में 99वां स्थान हासिल किया है, जबकि चीन 74.4 अंक से साथ 49वें और अमेरिका 75.2 अंकों के साथ 44वें स्थान पर है।
- यूरोपीय देश इस सूचकांक में शीर्ष पर है जबकि पूर्व और दक्षिण एशिया ने भी तेजी से सामाजिक-आर्थिक विकास के कारण अच्छा प्रदर्शन किया है ।
- शीर्ष 3 देश – (1) फ़िनलैंड (2) स्वीडन (3) डेनमार्क
- शीर्ष 20 देशों में से 19 देश यूरोप से है ।
- भारत के पड़ोसी देशों में 70.5 अंक के साथ भूटान ने 74वां स्थान, 68.6 अंकों के साथ नेपाल ने 85वां स्थान हासिल किया है। जबकि 63.9 अंक के साथ बांग्लादेश 114वें स्थान और 57 अंक के साथ पाकिस्तान 140वें स्थान पर है। भारत के समुद्री पड़ोसी देश मालदीव और श्रीलंका क्रमश: 53वें और 93वें स्थान पर हैं।
सतत विकास लक्ष्य क्या है ?
- ब्रंटलैंड आयोग की रिपोर्ट 1987 में आधिकारिक रूप से सतत विकास को परिभाषित किया गया था ।
- यह विकास की अवधारणा है जिसमें वर्तमान मानव समुदाय, भावी पीढ़ी की आवश्यकताओं से समझौता किए बिना अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करे ।
- 25-27 सितंबर ,2015- संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70 वे सत्र में ’ट्रांसफॉर्मिंग अवर वर्ल्ड : द 2030 एजेंडा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ शीर्षक वाले दस्तावेज को अपनाया गया ।
उद्देश्य – ग़रीबी, असमानता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय क्षरण, शांति एवं न्याय जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटना।
लक्ष्य– सभी को बेहतर तथा अधिक संधारणीय भविष्य प्रदान करना ।
•सितंबर 2019 में आयोजित S.D.G. शिखर सम्मेलन में शेष रहे 10 वर्षों को Decade of action के रूप में घोषित किया गया ।
•एजेंडा 2030 के केंद्र में महत्वपूर्ण आयाम – 5P
(1)People (2) Planet (3) Peace (4) Partnership (5) Prosperity
SDG के मूल सिद्धांत
(1) सार्वभौमिकता
(2) कोई भी पीछे ना छूटे (Leave No One Behind)
(3) अंतर्संबंधता एवं अविभाज्यता
(4) समावेशी
(5) बहुहितधारकों की भागीदारी
*सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत समावेशी एवं संधारणीय विकास के लिए 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए है , जिनके लिए 248 फ्रेमवर्क का भी निर्धारण किया गया है ।
सतत विकास लक्ष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता
- नोडल एजेंसी – नीति आयोग
- नीति आयोग राज्यों में सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद की भावना विकसित कर , SDG के स्थानीयकरण को बढ़ावा देकर, राज्यों के सहयोग से संस्थागत, मॉनिटरिंग , रिपोर्टिंग एवं समीक्षा प्रणाली विकसित कर तथा सिविल सोसाइटीज एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देकर SDG’s को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
- नीति आयोग SDG India Index जारी करता है जिसमे राज्यों को 0-100 तक स्कोर दिया जाता है तथा 4 श्रेणियों में विभाजित किया जाता है । जो इस प्रकार है –
(1) अचीवर – 100
(2) फ्रंट रनर – 65-99
(3) परफ़ॉर्मर – 50-64
(4) एस्पिरेंट – 50 से कम
- भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा प्रस्तुत की जाती है जो SDG को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति का विवरण है ।
- संखियांकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा SDG की मॉनिटरिंग हेतु राष्ट्रीय संकेतक फ्रेमवर्क तैयार किए गए है ।
वर्तमान में इसमें 290 संकेतक शामिल है ।
पाठ्यक्रम से संबंध –
(1) यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा तृतीय प्रश्नपत्र से संबंधित
(2) आरएएस मुख्य परीक्षा द्वितीय प्रश्नपत्र से संबंधित
SOURCE – Dainik Jagaran + SBA CONTENT