प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
चर्चा में क्यों? –
- योजना के तहत DBT प्रणाली के माध्यम से किसानों को पारदर्शी क्लेम भुगतान किया गया।
वर्तमान स्थिति
- FY 24 में-
- लगभग 4 करोड किसान सम्मिलित (नामांकित)
- बीमित क्षेत्र बढ़कर 600 लाख हेक्टेयर हो गया
परिचय
- 2016 में शुरू की गई PMFBY एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना है।
मंत्रालय
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
उद्देश्य
- प्राकृतिक आपदाओं, कीटों अथवा रोगों के कारण होने वाली फसल हानि के लिए किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना।
प्रमुख विशेषताएँ –
- पात्रता – अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों का उत्पादन करने वाले बटाईदारों और असामी काश्तकारों सहित सभी किसान योजना के तहत पात्र।
- जोखिम कवरेज –
- प्राकृतिक आपदाएँ- बाढ़, अनावृष्टि, चक्रवात ओलावृष्टि, भूस्खलन आदि शामिल
- कीट और रोग कवरेज।
- कटाई के 14 दिनों के भीतर होने वाले नुकसान की प्रतिपूर्ति ।
- स्थानीय आपदाएँ
- प्रीमियम दरें
- खरीफ फसलों हेतु = 2%
- रबी फसलों हेतु = 5%
- वाणिज्यिक / बागवानी फसल→ 5%
- सरकार पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के किसानों को प्रीमियम पर पूर्ण सब्सिडी देती है।
- प्रीमियम का अधिशेष भाग केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा 50 : 50 के आधार पर संयुक्त रूप से वहन किया जाता है।
- पूर्वोत्तर व हिमालय राज्यों में 90 : 10 के अनुपात में वहन किया जाता है।
तकनीकी एकीकरण
- फसल क्षेत्र का अनुमान लगाने, उपज विवादों को हल करने और फसल नुकसान का आकलन हेतु-उपग्रह इमेजरी और ड्रोन का प्रयोग
- डिजिक्लेम – फसल बीमा दावों के त्वरित व पारदर्शी निपटान हेतु।
- एग्री ऐप, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर सीधे डेटा अपलोड करने में सक्षम बनाता है।
- नये तकनीकी नवाचार जैसे YES-TECH, WINDS and CROPIC लागू किए।
भुगतान
- PMFBY का उद्देश्य फसल कटाई के दो माह भीतर दावों का निपटान करना है, ताकि किसानों को ऋण जाल में फँसने से बचाने के लिए समय पर वित्तीय सहायता दी जा सके।
Q – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।
(A) योजना के अन्तर्गत कृषकों को वर्ष के किसी भी मौसम में उनके द्वारा किसी भी फसल की खेती करने पर दो प्रतिशत की एकसमान दर से बीमा किश्त का भुगतान करना होगा।
(B) यह योजना चक्रवात एवं गैर-मौसमी वर्षा से होने वाले कटाई उपरान्त घाटे को बीमाकृत करती है।
उपर्युक्त में से कौनसा कथन सही है?
(1) केवल A (2) A और B दोनों
(3) केवल B (4) न तो A न ही B
उत्तर-(3)