Notifications

आईएएस व आरएएस फाउंडेशन बैच के लिए स्प्रिंगबोर्ड अकेडमी में सेमिनार संपन्न

सेमिनार में भारी संख्या में उमड़े अभ्यर्थी

जयपुर के रिद्धि सिद्धि चौराहे स्थित स्प्रिंगबोर्ड अकेडमी में बीते सोमवार को IAS व RAS फाउंडेशन के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने RAS की पिछली भर्तियों के टॉपर्स की सफलता की यात्रा और रणनीतिक मार्गदर्शन का लाभ उठाया।

सेमिनार में संस्थान के वरिष्ठ और अनुभवी शिक्षक विजय शेखावत सर ने अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सिविल सेवा की तैयारी का निश्चय करना एक बड़ा लक्ष्य है और इस बड़े लक्ष्य को पूरा करने के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है सही मार्गदर्शन में अनुशासित रह कर आगे बढ़ना। आपके मन में यह प्रश्न सहज ही आएगा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए आप स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी का ही चयन क्यों करें तो सबसे पहला जवाब है कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी सिविल सेवा के क्षेत्र में राज्य का सबसे अनुभवी संस्थान है जिसने अब तक RAS और IAS में राज्य के सर्वोत्तम परिणाम दिए हैं। पिछले दो दशक से अभ्यर्थियों के बीच विश्वसनीयता का प्रतीक बना हुआ है और हमारे लिए ये गर्व का विषय है कि हम हमारे अभ्यर्थियों के विश्वास पर खरे उतरे हैं। संस्थान के शिक्षकों की लोकप्रिय स्थाई और अनुभवी टीम यहां प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिभावकों की तरह संबद्ध रहती है प्रत्येक शिक्षक अपनी अटूट मेहनत के साथ आपको बेहतर प्रतियोगी बनाने के प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज स्प्रिंगबोर्ड के अभ्यर्थी सफल होकर राज्य के हर कोने में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं यहां प्रवेश लेने से पूर्व आप उन सफल अभ्यर्थियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें उसके बाद वर्तमान में यहां पढ़ रहे अभ्यर्थियों से उनके अनुभव पूछ कर ही यहां प्रवेश ले। क्योंकि यह संस्थान एक परिवार की तरह आपको एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करता है जो आपके आत्मविश्वास और प्रेरणा को नए आयाम देता है।

भूगोल विषय के अनुभवी शिक्षक विजय सिहाग सर ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी में प्रवेश का निर्णय लेना आपके जीवन का टर्निंग पॉइंट है क्योंकि यहां से आपकी सफलता की राह आसान होती चली जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत से अभ्यर्थी स्वाध्याय से भी सफल होते हैं लेकिन कोचिंग करने से आप अतिरिक्त मेहनत से तो बचते ही हैं साथ ही अनुभवी मार्गदर्शन आपकी तैयारी को एक सटीक दिशा प्रदान करता है जिससे आप तय समय में पाठ्यक्रम को पूरा कर पाते हैं साथ ही एक अच्छे प्रतियोगी वातावरण में आपको निरंतर मोटिवेशन मिलता है जो आखिरकार आपकी सफलता की कुंजी बनता है।

टॉपर्स ने दिए सक्सेस टिप्स

संस्थान में इतिहास के विशेषज्ञ शिक्षक नरेंद्र सर ने नवागंतुक अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए कहा कि RAS और IAS की तैयारी करने का निर्णय ही आपको भीड़ से अलग पहचान देता है क्योंकि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान आपका जो व्यक्तिव विकसित होता है वो आपको परिपक्व बनाता है और सफलता प्राप्त करने के बाद आप एक सफल लोक सेवक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी के शिक्षक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के पर्याय हैं यहाँ पढ़ते हुए आप महसूस करेंगे कि स्प्रिंगबोर्ड में प्रवेश लेना आपके जीवन का बेहतरीन निर्णय साबित हुआ है। उन्होंने कोचिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संस्थान आपको नियमित रखने के साथ अनुशासित भी रखता है यहां आपको प्रतियोगिता के स्तर का पता रहता है साथ ही नियमित टेस्ट आपकी तैयारी का उत्साह बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

RAS 2021 में 97 वीं रैंक पर रही अंकिता चोबदार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरी सफलता की यात्रा में स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी ने निर्णायक भूमिका निभाई है। मैने यहां तैयारी करते हुए लगातार खुद को बेहतर अभ्यर्थी के रूप में अनुभव किया। प्रारंभिक परीक्षा से लेकर साक्षात्कार की तैयारी तक संस्थान आपके साथ पूरी मजबूती और ईमानदारी के साथ खड़ा रहता है और यह विशेषता इस संस्थान को लगातार शिखर पर बनाए रखती है। उन्होंने कहा स्प्रिंगबोर्ड प्रत्येक विषय की जीरो से शुरुआत कर गहनतम नॉलेज तक आपकी तैयारी को परिष्कृत करता है और यहां प्रवेश लेने के साथ ही आप इस प्रतियोगिता में औरों से बेहतर हो गए हैं। उन्होंने परीक्षा की रणनीति पर भी नवागंतुक अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया और कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ सही मार्गदर्शन आपको सफलता की मंजिल तक लेकर जाएगा।

अंत में संस्थान प्रबंधन ने बताया कि इस नये बैच की कक्षाएँ 2 सितम्बर से प्रारंभ होगी और परीक्षा की तैयारी के साथ आरपीएससी व यूपीएससी की तर्ज पर साप्ताहिक क्लास टेस्ट व डेली क्वेशचन आंसर प्रैक्टिस का आयोजन किया जायेगा। कक्षाएँ हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी तथा दोनों ही ऑनलाइन ऑफलाइन प्रारूपों में बैच उपलब्ध रहेगा

FOLLOW US