प्रवासी राजस्थानी मीट
संदर्भ : वर्ष 2024, दिसंबर में राज्य सरकार द्वारा ‘राइजिंग’ राजस्थानी ग्लोवन्ड इन्वेस्टमेंट समिट’ के दौरान प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस‘ मनाने की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा के क्रम में 26 सितंबर, 2025 से प्रवासी राजस्थानी मीट की श्रृंखला की शुरुआत हैदराबाद से की गई है।
उद्देश्य : राजस्थान और इसके वैश्विक प्रवासी समुदाय (डायस्पोरा) के बीच संबंधों को मजबूत करना, उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना, निवेश और सामाजिक योगदान के अवसरों को प्रदर्शित करना, समुदाय और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना और राज्य के विकास एवं समृद्धि में योगदान हेतु डायस्पोरा के लिए एक साझा मंच स्थापित करना।
नोट: प्रवासी राजस्थानियों के परिवारजन के लिए प्रदेश के हर जिले में सिंगल प्वाइंट कॉन्टेक्ट बनाया गया है तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आगामी प्रवासी राजस्थानी मीट्स :
- 26 सितम्बर, 2025 – हैदराबाद
- 8 अक्टूबर, 2025 – सूरत
- 28 अक्टूबर, 2025 – कोलकता
- 8 नवम्बर, 2025 – दुबई
- 11 नवम्बर, 2025 – अबू धाबी
भागीदार : उपर्युक्त कार्यक्रम भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे।
प्रवासी राजस्थानी मीट : हैदराबाद
- राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 26 सितंबर, 2025 को हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में ‘प्रथम प्रवासी राजस्थानी मीट’ को संबोधित किया गया।
- मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर, 2025 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
- JITO (जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन) कनेक्ट-2025 पोस्टर का अनावरण किया।
राजस्थान फाउंडेशन :
- राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना मुख्यमंत्री, राजस्थान की अध्यक्षता में 30 मार्च 2001 को की गयी
- राजस्थान फाउंडेशन द्वारा अब तक कुल 26 चैप्टर (सेंटर्स) स्थापित किए गए है, जिनमें से भारत में 14 और विदेशों में 12 चैप्टर (सेंटर्स) सम्मिलित है।
- चैप्टर- राजस्थान पाउंडेशन द्वारा किसी स्थानीय क्षेत्र जैसे किसी महानगर और उसके आसपास, भारत या विदेश के किसी अन्य शहर में रहने वाले NRR (गैर निवामी राजस्थानी) के लिए स्थापित एक सहायता केंद्र है। इनको राजस्थान फाउंडेशन (चैप्टर की स्थापना एवं कार्यप्रणाली) दिशा-निर्देश, 2013 द्वारा संचालित किया जाता है।
अभ्यास प्रश्न
- Q) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(A) प्रवासी राजस्थानी दिवस, 2025 की श्रृंखला की शुरुआत 26 सितम्बर, 2025 को हैदराबाद से की गई।
(B) राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2003 में की गयी
(C) राजस्थान फाउंडेशन द्वारा अब तक कुल 28 चैप्टर स्थापित किए गए है।
(D) प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर, 2024 को मनाया गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सत्य है?
(1) केवल (A)
(2) केवल (A) और (B)
(3) केवल (A) और (C)
(4) केवल (A) भीम (D)
Ans : (1) केवल (A)