ऐक्सियम मिशन 4


संदर्भ –  भारत के शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी।


  • NASA के एक्सियम मिशन4 के तहत की जाने वाली इस यात्रा के पायलट शुभांशु शुक्ला है ।
  • शुभांशु के साथ नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिस्टन, पोलैंड के स्लवोस्ज अजनांस्की विजनियेवस्की और हंगरी के टिबोर कापू ने भी उड़ान भरी है ।
  • चारो यात्रियों ने फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ड्रैगन अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी ।
  • 26 जून 2025 को यह विमान अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगा ।
  • एक्सियम मिशन4 के तहत ये सभी अंतरिक्ष यात्री , 14 दिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहेंगे और 60 प्रयोग करेंगे।

 

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला निमनलिखित प्रयोग करेंगे 
(1)  माइक्रोग्रैविटी में स्क्रीन के लगातार प्रयोग का असर ।
(2) मेटाबोलिज्म कैसे काम करता है , सूक्ष्म शैवाल कैसे बढ़ते है ।
(3) प्रकाश संश्लेषण करने वाले नीले-हरे शैवाल अंतरिक्ष में कैसे प्रतिक्रिया करते है ।
(4) गुरुत्वाकर्षण मांसपेशियों पर कैसे असर करता है ।
(5) अंतरिक्ष में अंकुरित बीज धरती पर उगते है या नहीं ?
(6) सूक्ष्मजीवो को कौन से जीन , प्रोटीन सक्षम बनाते है कि ये सूखे में भी जीवित रह सकते है ।

  • ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे एवं अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बन गए है ।
  • इससे पहले विंग कमांडर राकेश शर्मा ने 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के इंटरकॉस्मोस प्रोग्राम के तहत सोयूज टी-11 से उड़ान भरी थी और सैल्यूटज-7 अंतरिक्ष स्टेशन पर 8 दिन बिताए थे ।

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन क्या है ?
यह एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना है जिसमें 5 स्पेस एजेंसी शामिल है ।
(1) नासा (USA)
(2) रोसकोस्मोस (रूस)
(3) जाक्सा (जापान)
(4) कैनेडियन स्पेस एजेंसी
(5) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
• यह मानव को अंतरिक्ष में प्रयोगशाला वैधशाला सपोर्ट स्टेशन के रूप में निवास की सुविधा उपलब्ध करवाता है ।
• इसे 1998 में प्रक्षेपित किया गया था ।
• यह लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है ।
• इसका परिक्रमण काल लगभग 92 मिनट्स है ।
• इसके 2 भाग है –
(1) यूनाइटेड स्टेटस ऑर्बिटल सेगमेंट
(2) रशियन ऑर्बिटल सेगमेंट

पाठ्यक्रम से संबंध
(1)  यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा तृतीय प्रश्नपत्र से संबंधित
(2) आरएएस मुख्य परीक्षा द्वितीय प्रश्नपत्र से संबंधित

Source – Dainik Bhaskar + SBA Content

FOLLOW US