बंकर बस्टर मिसाइल सिस्टम


  • भारत ने अपनी सामरिक शक्ति को बढ़ाते हुए अग्नि-5 अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Non-nuclear) विकसित करना शुरू कर दिया है ।
  • यह मिसाइल सिस्टम DRDO द्वारा विकसित किया जा रहा है ।
  • इस मिसाइल को 7500 Kg तक भारी बंकर बस्टर वॉरहेड के साथ बनाया जा रहा है ।
  • इसका लक्ष्य शत्रु के अत्यधिक संरक्षित भूमिगत ठिकानों को नष्ट करना है ।

 

अग्नि-5 की विशेषताएं

  • अग्नि-5 बंकर बस्टर मिसाइल की रेंज 2500 किलोमीटर होगी और इसकी गति मैक 8 से मैक 20 तक होगी ।
  • इसके 2 संस्करण विकसित किए जा रहे है
    (1)’एयरबर्स्ट वर्जन’ जो वॉरहेड के साथ सतही लक्ष्य नष्ट करेगा ।
    (2) डीप पेनिट्रेशन वर्जन , जो भूमिगत बंकरो को भेदेगा ।
  • भारत इससे शत्रु देशों के भूमिगत कमांड सेंटर , मिसाइल साइलो और परमाणु भंडार केन्द्रों को लक्षित कर सकेगा ।
  • अग्नि-5 ज़मीन के 80 से 100 मीटर अंदर घुसकर हमला करने में सक्षम होगी जो कि अमेरिका के जीबीयू-57 की तुलना में अधिक प्रभावी होगा ।

FOLLOW US