अग्नि- 5 मिसाइल AGNI-5 MISSILE
अग्नि- 5 मिसाइल
चर्चा में क्यों :
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा 20 अगस्त 2025 को अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया । इस प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।
- यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया ।
निर्माण:
- इसका निर्माण एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा किया गया है ।
मिसाइल की प्रमुख विशेषताएं :
- अग्नि-5 एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है
- अग्नि-5, मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) टेक्नोलॉजी से लैस है। अर्थात् इसे एक साथ कई टारगेट्स पर लॉन्च किया जा सकता है।
- यह मिसाइल अपने साथ 5 टन तक न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है ।
- अग्नि- 5 की स्पीड लगभग 24 मैक है अर्थात ध्वनि की स्पीड से 24 गुना ज्यादा।
- इस मिसाइल के लॉंचिंग सिस्टम में कैनिस्टर तकनीक का उपयोग किया गया है , इस वजह से इस मिसाइल को आसानी से कहीं भी ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है ।