राजस्थान में नवंबर 2024 से चल रहे ‘गिव अप’ अभियान के तहत अब तक 23 लाख सक्षम लोगो ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा लाभ छोड़ा है ।
इस अभियान का उद्देश्य अन्य जरूरतमंद लोगो को खाद्य सुरक्षा से जोड़ना है ।
26 जनवरी 2025 से अब तक लगभग 51 लाख नए लाभार्थी जोड़े जा चुके है ।
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा को एक साथ 4 योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है , ये योजनाएं इस प्रकार है –
(1) प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना – इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम निशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है ।
(2) मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना – इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को मात्र 450 रुपये में प्रतिवर्ष 12 गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे है ।
(3) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है ।
(4) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक परिवार का निशुल्क पंजीकरण एवं 25 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है ।