निस्तार


हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने भारत के पहले स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल निस्तार को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है ।

इस युद्धपोत को भारतीय नौवहन के अनुसार डिज़ाइन किया गया है ।

यह जहाज़ गहरे समुद्र में गोताखोरी एवं बचाव अभियानों के संचालन में सक्षम है ।

निस्तार में अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरण लगे है और यह 300 मीटर की गहराई तक समुद्र में गोताखोरी करने में सक्षम है ।

निस्तार नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ मोक्ष/मुक्ति या बचाव होता है ।

यह जहाज़ आपात स्तिथि में पानी के नीचे किसी पनडुब्बी में फंसे कर्मचारियों को बचाने तथा निकालने में उपयोगी है ।

निस्तार के निर्माण में लगभग 75% स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है जो कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के अनुरूप है ।

SOURCE – PIB Website

FOLLOW US