प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना एवं *त्रिनिदाद & टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान
संदर्भ – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 से 5 देशों घाना , त्रिनिदाद & टोबैगो,अर्जेंटीना , ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाना, त्रिनिदाद & टोबैगो और नामीबिया के लिए यह पहला दौरा है ।
- ब्राजील प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी , रियो डी जेनेरियो में होने वाली 17 वीं ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे ।
- PIB के अनुसार इस यात्रा के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी , घाना पहुंचे जहाँ विशेष सम्मान के तौर पर, घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने उनका स्वागत किया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनकी असाधारण शासन कला और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व में योगदान के कारण घाना के राष्ट्रपति ने घाना के राष्ट्रीय सम्मान – ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना – से सम्मानित किया।
- अपनी यात्रा के अगले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद & टोबैगो पहुंचे । यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 30 वर्षों में पहला त्रिनिदाद & टोबैगो का दौरा है ।
- प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद & टोबैगो का भी सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ त्रिनिदाद & टोबैगो प्रदान किया गया है ।
- अब तक प्रधानमंत्री मोदी को 25 देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।
- यह भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ती हुई साख एवं महत्व को दर्शाता है ।
SOURCE – PIB website + Dainik Bhaskar