प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे के लिए 25 जुलाई 2025 को मालदीव पहुंचे ।
• प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जुलाई को मालदीव के 60 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।
• इस वर्ष भारत एवं मालदीव के बीच राजनयिक संबन्धों की स्थापना के 60 वर्ष भी पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किया गया ।
• भारतीय प्रधानमंत्री ने मालदीव के राष्ट्रपति को “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के तहत एक पौधा भी उपहार में दिया ।


प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा के परिणाम

(1) मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता का विस्तार किया गया
(2) भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते (आईएमएफटीए) पर वार्ता का शुभारंभ किया गया
(3) भारत की क्रेता ऋण सुविधाओं के अंतर्गत हुलहुमाले में 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का हस्तांतरण किया गया
(4) अड्डू शहर में सड़क और जल निकासी प्रणाली परियोजना का उद्घाटन किया गया
(5) माले में रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया गया
(6) 72 वाहनों और अन्य उपकरणों का हस्तांतरण किया गया
(7) दो भीष्म हेल्थ क्यूब सैट मालदीव को सौंपे गए

 

भारत एवं मालदीव के बीच में हुए समझौते
(1) मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
(2) मालदीव में यूपीआई के उपयोग पर भारत के एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड (एनआईपीएल) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के बीच नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता
(3) मालदीव द्वारा भारतीय फार्माकोपिया (आईपी) को मान्यता देने पर समझौता ज्ञापन
(4) भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मालदीव के गृह सुरक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

 

Source – PIB Website

FOLLOW US