चर्चा में क्यों है?
- 9 दिसंबर 2024 को शुरु हुई इस योजना के अंतर्गत हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पंचायत स्तर पर ‘बीमा सखी’ के रूप में स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाओं की नियुक्ति संबंधी पहल की गई है।
बीमा सखी योजनाः मुख्य प्रावधान
- उद्देश्य- ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाओं को स्प्ब् महिला एजेंट (बीमा सखी) बनाकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना एवं इन क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
- दृष्टिकोण- ‘‘2047 तक सभी के लिए बीमा’’ एवं ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’
- बीमा सखी के लिए पात्रता-
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 70 वर्ष
- न्यूनतम योग्यता- 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
- बीमा सखी की क्रमशः तीन वर्षों तक 7000, 6000 और 5000 रुपये मासिक वजीफा
महत्त्व
- महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण
- रोजगार सृजन एवं श्रमबल में महिला भागीदारी
- लचीला एवं समावेशी बीमा तंत्र
अभ्यास प्रश्न
1. बीमा सखी योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प गलत है?
(a) बीमा सखी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है।
(b) द्वितीय वर्ष के लिए मासिक वजीफा 7000 रुपये है।
(c) बीमा सखी योजना को 7 दिसंबर 2024 को शुरु किया गया।
(d) इस योजना के लिए आयु वर्ग पात्रता 18-70 वर्ष है।
उत्तर (c)- बीमा सखी योजना को 9 दिसंबर 2024 को शुरू किया गया था।
नोटः- UPSC मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र-III की विषयवस्तु
RAS मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र-I की विषयवस्तु
संदर्भ– प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB)