ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025
संदर्भ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जुलाई 2025 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया ।
•प्रधानमंत्री मोदी ने “वैश्विक शासन में सुधार तथा शांति एवं सुरक्षा” और “बहुपक्षीय, आर्थिक-वित्तीय मामलों और कृत्रिम बुद्धिमता को मजबूत बनाने” संबंधी विषयों पर आयोजित सत्रों को संबोधित किया ।
•प्रधानमंत्री ने वैश्विक संगठनों में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि ‘20 वी सदी के वैश्विक संगठनों में 21 वी सदी की समस्याओं से निपटने की क्षमता का अभाव है ।’
ब्रिक्स घोषणा पत्र 2025 के मुख्य बिंदु
(1) इंडोनेशिया को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य सदस्य बनाया गया तथा बेलारूस, बोलीविया, कजाखिस्तान, क्यूबा, नाइजीरिया, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, युगांडा और उज़्बेकिस्तान को भागीदार देश बनाया गया है ।
(2) चीन तथा रूस ने संयुक्त राष्ट्र संघ और विशेषतः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और ब्राजील की बड़ी भूमिका का समर्थन किया ।
(3) सभी सदस्य देशों ने COP 30 की सफलता के लिए प्रतिबद्धता जताई तथा भारत की 2028 में COP33 की मेजबानी की उम्मीदवारी का स्वागत किया गया।
(4) भारत को ब्रिक्स2026 की अध्यक्षता और 18 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए समर्थन दिया गया ।
(5) ब्रिक्स देशों ने भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले तथा ईरान पर इजराइल के हमले की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कारवाई की मांग की ।
(6) भारत की इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस पहल का स्वागत किया गया।
SOURCE – PIB website + Dainik Bhaskar