“राज किसान साथी” प्रोजेक्ट
“राज किसान साथी” प्रोजेक्ट
चर्चा में क्यों:
- राजकिसान साथी’ परियोजना को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय CIPS (सेंटर फॉर इनोवेशंस इन पब्लिक सिस्टम्स) इनोवेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।
- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह सम्मान श्रीनगर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया।
पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं:
- ‘राजकिसान साथी’ एक एकीकृत ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल है, जो ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ की अवधारणा पर आधारित है।
- पोर्टल किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी),योजनाओं, लाइसेंसिंग, गुणवत्ता नियंत्रण, डिजिटल परामर्श और अन्य सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करता है।
- पोर्टल कृषि और संबद्ध विभागों के 120 से अधिक मॉड्यूल्स को पूरी तरह डिजिटल, कागज रहित और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराता है।
- राजस्थान इस तरह का समन्वित ढांचा विकसित करने वाला देश का पहला राज्य है।
महत्व:
- इस प्रणाली ने 1320 टन कागज की बचत, डीबीटी भुगतानों में 33 गुना वृद्धि, आवेदनों की रियल-टाइम ट्रैकिंग और डिजिटलीकरण के जरिए धोखाधड़ी में कमी आई है।
- जियो-टैग्ड सत्यापन, एआई/एमएल आधारित फसल रोग प्रबंधन, ऑनलाइन लाइसेंसिंग और किसानों तक बीज मिनीकिट की डिलीवरी जैसे नवाचारों ने कृषि सेवा वितरण में दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ाया है।
- न्यूनतम सरकार,अधिकतम शासन की अवधारणा को बढ़ावा ।
अन्य बिन्दु :
- राजकिसान साथी को कई प्रतिष्ठित सम्मान भी प्राप्त हुए हैं-जिनमें स्कॉच अवॉर्ड्स, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवॉर्ड 2023-24 (सिल्वर श्रेणी), और प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन अवॉर्ड (फाइनलिस्ट) शामिल है।
- मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों ने इस मॉडल का अध्ययन कर इसे अपनाने में रुचि दिखाई है।