सेमिकोन इंडिया 2025


सेमिकोन इंडिया 2025


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने  2 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया-2025’ का उद्घाटन किया।  SEMICON India 2025 का आयोजन इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन  और वैश्विक उद्योग संस्था SEMI द्वारा संयुक्त रूप से किया गया  है।

  • इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को पहली स्वदेशी चिप भेंट करी ।
  • इस चिप का नाम विक्रम-3201 है , यह 32 बिट का माइक्रोप्रोसेसर है ।
  • श्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार देश में 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स निर्माणाधीन है , 23 चिप डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स को सरकार द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है ।
  • गुजरात , ओडिशा ,असम, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा आंध्र प्रदेश में सेमीकंडक्टर प्लांट्स लगाए जा रहे है ।

 

विक्रम 3201

  • यह एक सेमीकंडक्टर माइक्रोप्रोसेसर है जिसे रॉकेट-सैटेलाइट के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
  • यह चिप सैटेलाइट नेविगेशन, नियंत्रण तथा मिशन को प्रबंधित करने में सहायक होगा ।
  • यह माइक्रो सेकेंड्स में आवश्यक कैलकुलेशन कर सैटेलाइट को सही पाथ पर बनाये रखेगा ।
  • इसका निर्माण इसरो ने सेमीकंडक्टर लेबोरेटरी ,चंडीगढ़ की सहायता के किया है ।
  • विक्रम-32 बिट को मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड्स पर बनाया गया है अर्थात् यह माइनस 55 डिग्री तापमान से लेकर 125 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कार्य करने में सक्षम है ।
  • इसरो अब तक 16 बिट प्रोसेसर विक्रम-1601 का उपयोग कर रहा था ,जिसे विदेशी तकनीक से बनाया गया था ।
  • विक्रम-32 बिट को स्वदेशी 180- नैनोमीटर सीएमओएस तकनीक से बनाया गया है ।
  • यह चिप 64-बिट फ्लोटिंग पॉइंट ऑपरेशन , एडा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कम्पैटीबिलिटी को सपोर्ट करती है
  • पीएसएलवी –सी 60 मिशन के दौरान इसे अंतरिक्ष में टेस्ट किया जा चुका है ।

 

कल्पना 3201

  • यह एक 32-बिट स्पार्क वी8 रिस्क माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे ओपन सोर्स टूलचैन कम्पेटिबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है । इसका लक्ष्य भारत की स्वदेशी क्षमता को बढ़ाना है ।
  • मार्च 2025 में विक्रम-3201 तथा कल्पना-3201 की पहली खेप इसरो को सुपुर्द की जा चुकी है ।

FOLLOW US