स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25


संदर्भ – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 जुलाई 2025 को शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले शहरों को पुरस्कृत किया ।


 

• स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 को 3R-Reduce,Reuse,Recycle पर केंद्रित रखा गया था ।

• प्रारंभ में स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम से सिर्फ 73 शहर जुड़े थे किंतु 2024-25 के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में 4500 से अधिक छोटे और बड़े शहरों ने भाग लिया ।

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पुरस्कृत होने वाले शहर

(1) स्वच्छ सुपर लीग – स्वच्छ सुपर लीग के तहत 5 श्रेणियों में 23 शहरों को पुरस्कृत किया गया , जिनमें प्रमुख इस प्रकार है –

(A) 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः इंदौर,सूरत और नवी मुंबई रहे ।
(B) 3लाख-10 लाख आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः नोएडा,चंडीगढ़,मैसूर रहे ।
(C) 50 हज़ार- 3 लाख आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः नई दिल्ली (NDMC), तिरुपति, अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) रहे ।
(D) 20 हज़ार -50 हज़ार आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः विटा,सासवड,देवलाली पर्वत रहे , जबकि राजस्थान का डूंगरपुर चतुर्थ स्थान पर रहा ।
(E) 20 हज़ार से कम आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः पंचगनी(महाराष्ट्र),पाटन (छत्तीसगढ़),पनहल(महाराष्ट्र) रहे ।

(2) प्रेसिडेंशियल अवार्ड

(A) 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः अहमदाबाद,भोपाल , लखनऊ रहे ।
(B) 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः मीरा-भायंदर(महाराष्ट्र),बिलासपुर, जमशेदपुर रहे ।
(C) 50 हज़ार- 3 लाख आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः देवास(मध्य प्रदेश), करहड़ (महाराष्ट्र),करनाल (हरियाणा) रहे ।
(D) 20 हज़ार -50 हज़ार आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः  पणजी,अस्का (ओडिशा), कुम्हारी (छत्तीसगढ़) रहे ।
(E) 20 हज़ार से कम आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थानों पर क्रमशः बिल्हा(छतीसगढ़),चिकिती (ओडिशा), शाहगंज( मध्य प्रदेश) रहे ।

(3) मिनिस्ट्रियल अवार्डी शहरों में विशाखापत्तनम ,जबलपुर, गोरखपुर,सिकंदराबाद कैंट एवं प्रयागराज शीर्ष स्थानों पर रहे ।

(4) मिनिस्ट्रियल अवार्डी:  तेज़ी से स्वच्छ हो रहे शहर – इस श्रेणी में पटना,रायपुर,सोनीपत,जम्मू,वडोदरा,गोवाहाटी,बुंडू (झारखंड), ग्वालियर, भटिंडा, जयपुर ग्रेटर, आगरा सहित कुल 34 शहरों को रखा गया है ।

SOURCE – Dainik Jagaran

FOLLOW US