ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 (ICA Global Cooperative Conference 2024)
आयोजन :- 25 नवंबर से 30 नवंबर भारत मंडपम, नई दिल्ली
आयोजक :- भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको), अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA), अमूल और क्रमको द्वारा किया जा रहा है।
थीम “सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है” है।
Organized:- From 25 November to 30 November at Bharat Mandapam, New Delhi
Organized by:- Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited (IFFCO), International Cooperative Alliance (ICA), AMUL and CRMCO.
Theme:- “Cooperatives Build Prosperity for All”.
Why in News ?
इस सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
The United Nations International Year of Cooperatives 2025 has been launched during this conference.
On this occasion, Prime Minister Narendra Modi released a commemorative postage stamp.
Background:-
ICA वैश्विक सम्मेलन का आयोजन 130 वर्ष के इतिहास में पहली बार भारत में हो रहा है।
ICA एक गैर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना 1895 में लंदन में हुई थी।
इसका क्षेत्रीय कार्यालय 1960 में नई दिल्ली में स्थापित किया गया था।
ICA के 105 देशों में 306 से अधिक सदस्य संगठन हैं।
*ICA is a non-governmental organization which was founded in London in 1895.
*Its regional office was established in New Delhi in 1960.
*ICA has more than 306 member organizations from across 105 countries.
The ICA Global Conference is being organized in India for the first time in its 130-year history.