क्वाड एट सी शिप ऑब्जरवेशन मिशन


संदर्भ – हिन्द-प्रशांत महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्वाड देशों ने पहली बार क्वाड एट सी शिप ऑब्जरवेशन मिशन शुरू किया है ।

  • इस मिशन के तहत प्रत्येक सदस्य देश से महिला अधिकारी सहित 2 अधिकारियों ने भाग लिया है
  • वर्तमान में ये सभी अधिकारी अमेरिकी कोस्ट गार्ड कटर स्ट्रेटन जहाज से गुआम की यात्रा कर रहे है ।

क्वाड क्या है ?

  • क्वाड , भारत,अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्मित एक समूह है ।
  • इसकी अनौपचारिक शुरूआत 2004 में सुनामी सहयोग के दौरान हुई थी ।
  • 2007 में सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई तथा 2017 में औपचारिक रूप से क्वाड का गठन किया गया ।

 

क्वाड के उद्देश्य

  1.  नियम आधारित वैश्विक व्यवस्था , नौवहन की स्वतंत्रता और बजट की एक उधार व्यवस्था को सुरक्षित करना
  2. समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर सहयोग स्थापित करना
  3. क्षेत्र में चीन के प्रभाव को संतुलित करने के लिए तंत्र
  4. क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के किए परिस्थितिक तंत्र विकसित करना
  5. तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना

 

महत्व

  1. इसके केंद्र में हिन्द प्रशांत क्षेत्र है , जो कि भू-राजनीतिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ।
  2. इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग गुजरते है जो की वैश्विक व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है ।
  3. इस क्षेत्र में चीन द्वारा उत्पन्न विवाद समावेशी एवं समृद्ध हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए चुनौती है ।
  4. क्वाड के सदस्य देश तकनीक , आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, आपदा प्रबंधन तथा मानवीय सहायता के क्षेत्र में सहयोग कर सकते है ।
  5. यह समूह भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकता है ।

 

क्वाड की चुनौतियां

  1. क्वाड के उद्देश्य एवं विज़न स्पष्ट नहीं है ।
  2. हिन्द-प्रशांत की परिभाषा को लेकर भी मतभेद है ।
  3. चीन ने इसे एशियन नाटो की संज्ञा दी है ।
  4. भारत व रूस के संबंध भी इससे प्रभावित हुए है ।

 

आगे की राह
(1) क्वाड के स्थायी सचिवालय का निर्माण किया जाना चाहिए ।
(2) इसकी नियमित औपचारिक बैठक आयोजित की जानी चाहिए ।
(3) इसके विज़न एवं उद्देश्यों को स्पष्ट किया जाना चाहिए ।

SOURCE – PIB website + SBA Content

FOLLOW US