संदर्भ – हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स के अनुसार , भारत 64 यूनिकॉर्न स्टार्ट अप्स के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका पहले एवं चीन दूसरे स्थान पर है ।
यूनिकॉर्न क्या होता है?
- ऐसी स्टार्ट अप कंपनी जिसका मूल्यांकन (Value) एक बिलियन डॉलर या इससे अधिक होता है , यूनिकॉर्न कहलाती है ।
- यूनिकॉर्न की अवधारणा एलीन ली द्वारा दी गई थी ।
- भारत में यूनिकॉर्न के प्रमुख उदाहरण –
(1) Zepto (2) Swiggy (3) OLA
- Krutrim – यह भारत का पहला AI यूनिकॉर्न है ।
यूनिकॉर्न के अलावा अन्य टर्म
(1) डेकाकॉर्न – जब किसी स्टार्ट अप कंपनी की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर या इससे अधिक होती है तो इसे डेकाकॉर्न कहा जाता है ।
(2) हेक्टाकॉर्न – जब किसी स्टार्ट अप कंपनी की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो तो इसे हेक्टाकॉर्न कहा जाता है ।
स्टार्ट-अप क्या होता है?
⇒ स्टार्ट अप एक ऐसी उद्यमी गतिविधि है, जो अभिनव आईडिया के आधार पर संचालित होती है , जिसका उद्देश्य समाज व जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है ।
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार स्टार्ट अप का अभिप्राय है –
(1) भारत सरकार के अधीन पंजीकृत एक इकाई
(2) 5 वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो
(3) पिछले किसी भी वर्ष में वार्षिक आय 25 करोड़ से अधिक नहीं हो
(4) नवाचार की दिशा में कार्य करना, तकनीक से प्रेरित उत्पाद व सेवाओ, प्रक्रियाओं का विकास करना ।
स्टार्ट अप की सामान्य विशेषताएं
(1) स्टार्ट अप एक ऐसी कंपनी होती है जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक संपदा से प्रेरित होकर नया उत्पाद या सेवा विकसित करती है ।
(2) ये कंपनियाँ सामान्यतः उच्च लागत व सीमित राजस्व के साथ शुरू की जाती है ।
(3) स्टार्ट अप कंपनियों को लाभ कमाने में कई साल लग जाते है ।
(4) ये कंपनियाँ बाहरी वित्त स्रोत पर निर्भर रहती है । जैसे – एंजेल इन्वेस्टर , वेंचर कैपिटलिस्ट
• भारत में स्टार्ट अप के प्रोत्साहन के लिए कई कार्यक्रम चल रहे है , जिनमे से कुछ इस प्रकार है –
(1) स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम
(2) प्रारम्भ शिखर सम्मेलन
(3) समृद्ध योजना
(4) स्टार्ट अप इंडिया सीड फण्ड
(5) अटल इनोवेशन मिशन
SOURCE – Dainik Bhaskar + SBA content