जयपुर के रिद्धि सिद्धि चौराहे स्थित स्प्रिंग बोर्ड अकादमी में बीते सोमवार को RAS फाउंडेशन के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया ।सेमिनार में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों ने RAS की पिछली भर्तियों के टॉपर्स की सफलता की यात्रा और रणनीतिक मार्गदर्शन का लाभ उठाया
संस्थान के निदेशक दिलीप महेचा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि मेहनत से संतुष्ट होने वाले लोग जीवन में बड़ी सफलताएं हासिल नहीं कर पाते इसलिए एक दृढ़ इच्छाशक्ति से लगातार मेहनत करने वाला मनुष्य समय से पहले और भाग्य से अधिक पाता है ।उन्होंने एक शोध का उदाहरण देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मजबूत आत्मनियंत्रित और स्वयं पर निगरानी के साथ समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य रखने वाले लोग ही उच्च गुणवत्ता वाली सफलताएं हासिल करते है।आत्मनियंत्रण वो गुण है जिससे आप भीड़ से अलग हटकर अपनी जीवनशैली तय करते हैं इसी तरह स्वयं पर निगरानी रखना और समय का प्रबंधन अपने लक्ष्यों के अनुरूप करना आपकी सफलता को मजबूत आधार प्रदान करता है। साथ ही आपके मित्रो का दायरा भी आपके जीवन की दिशा तय करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है क्योंकि यदि आपके मित्र सकारात्मक सोच रखते हैं और हर परिस्थिति में आपको प्रेरणा प्रदान करते है तो आपको सफल होने से कोई भी रोक सकता।उन्होंने कहा कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी परिवार का सदस्य बनने के बाद आपको अपने व्यक्तित्व के गुणों को निखारने का पूरा अवसर मिलता है संस्थान का सकारात्मक अनुशासित वातावरण आपको आत्मनियंत्रित रखता है। संस्थान में राज्य के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का दायरा आपको बेहतर मित्र चुनने के अवसर प्रदान करता है साथ ही क्लास टेस्ट और टेस्ट सीरीज के माध्यम से आप स्वयं पर निगरानी रखते है और पूर्व में सफल अभ्यर्थियों से आपको समाज और राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है
उन्होंने स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी की यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि ये हमारे विद्यार्थियों के विश्वास का ही परिणाम है कि संस्थान बारह स्टूडेंट्स से बीस हजार स्टूडेंट्स तक पहुंचा है तो इसी लगन और विश्वास के साथ एक लाख तक भी पहुंचेंगे और इसके लिए किसी भी फेक मार्केटिंग का सहारा नहीं लेंगे हमारे विद्यार्थी जो इस संस्थान को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए अपने परिवार और दोस्तों को प्रेरित करते हैं और जब भी इस परिवार में नए सदस्य जुड़ते हैं तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और इस जिम्मेदारी का पूरी तरह निभाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं
महेचा ने फाउंडेशन बैच के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस बैच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि प्रत्येक विषय की जीरो लेवल से शुरुआत की जाएगी जिससे आपकी विषय के प्रति एक गहरी समझ विकसित हो सके इसके साथ ही क्लासरुम टेस्ट्स और टेस्ट सीरीज के माध्यम से आप इस बैच के पूरा होने तक एक शानदार प्रतियोगी बनकर उभरेंगे हम पूरे विश्वास से यह कहते हैं कि RAS की तैयारी में आपको संस्थान से कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि विद्यार्थियों के लिए समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है
सेमिनार में RAS 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने नवागंतुक विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी से जुड़ना मेरी जीवन यात्रा का टर्निंग पॉइंट था मैने इस संस्थान से सिर्फ सिविल सेवा की तैयारी नहीं की बल्कि जीवन को सही नजरिए जीना भी सीखा है स्प्रिंगबोर्ड में पढ़ते हुए आप एक अनोखा आत्मविश्वास महसूस करेंगे जो अंततः आपकी सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।उन्होंने विद्यार्थियों से ras परीक्षा के हर पहलू पर बात करते हुए कहा समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यही आपकी तैयारी की दिशा निर्धारित करता है यदि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी के क्लासरूम प्रोग्राम का अनुसरण ईमानदारी से करेंगे तो आपकी सफलता की राह असम होती चली जाएगी। उन्होंने कहा कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी के शिक्षक स्थाई हैं ,अपने विषय के विशेषज्ञ हैं और अपने सरल व्यवहार के चलते विद्यार्थियों में लोकप्रिय है इसलिए आज राजस्थान का प्रत्येक विद्यार्थी एक बार स्प्रिंगबोर्ड परिवार का सदस्य बनने की इच्छा रखता है। कृष्णराज ने कहा कि स्प्रिंगबोर्ड में प्रवेश लेने के साथ ही आपने सफलता की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है क्योंकि यहां के अनुशासन और बेहतर प्रबंधन के साथ पारिवारिक वातावरण आपको हर दिन बेहतर बनाता है।