Notifications

टॉपर्स ने दिए सक्सेस टिप्स
जयपुर के रिद्धि सिद्धि चौराहे स्थित स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी में बीते रविवार को आरएएस फाउंडेशन बैच के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अभ्यर्थियों ने भारी उत्साह दिखा बड़ी संख्या में भाग लिया
संस्थान के निदेशक दिलीप महेचा ने नवागंतुक अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सफल होने के लिए सबसे पहली जरूरत है बड़ी सोच और बड़े लक्ष्य की, क्योंकि जैसी आपकी सोच होती है ईश्वर आपके लिए वैसे ही लक्ष्य तय करता है।
उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए आपको अपनी पूरी क्षमताओं का उपयोग करना होगा और इसके लिए जरूरी है एक अनुभवी और सटीक मार्गदर्शन ही आपकी आकांक्षाओं के साथ न्याय कर पाएगा। महेचा ने कहा कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी पिछले दो दशकों से राज्य में सिविल सेवा भर्ती का पर्याय बना हुआ है और हर बार का शानदार परिणाम अभ्यर्थियों के लिए हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है और हम अपने प्रयासों का स्तर हर बार और बेहतर करते चले जाते हैं।
सेमिनार में स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी के क्लासरूम स्टूडेंट रहे अभ्यर्थी मोहन चौधरी और रोहित चौधरी ने भी अभ्यर्थियों से संवाद किया और संस्थान के अपने अनुभव साझा करते हुए मार्गदर्शन दिया।
सेमिनार के अंत में संस्थान प्रबंधन ने बताया कि फाउंडेशन बैच की कक्षा मंगलवार 30 सितम्बर से शुरू होगी और सभी विषयों की गहन तैयारी करवाई जायेगी। आरपीएससी की तर्ज पर साप्ताहिक क्लास टेस्ट व डेली क्वेशचन आंसर प्रैक्टिस का भी आयोजन किया जायेगा। कक्षा हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगी तथा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही प्रारूपों में बैच उपलब्ध रहेगा

FOLLOW US