Notifications

बीते सोमवार जयपुर के रिद्धि सिद्धि स्थित स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी में सेमिनार के साथ टॉपर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के टॉप 100 में से 72 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। आयोजन में टॉपर्स और नवागंतुक अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता था । नवचयनित अभ्यर्थियों ने बिल्कुल पारिवारिक वातावरण में अपने साथियों और शिक्षकों से मुलाकात की और अभ्यर्थी के रूप में संस्थान में अपनी यादें ताजा की।
संस्थान के निदेशक दिलीप महेचा ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बड़ी सफलता अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी लेकर आती है और आप सभी की पहली जिम्मेदारी है कि आप आने वाली परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का सही मार्गदर्शन करें और और उन्हें सफलता की राह दिखाएं। उन्होंने कहा कि स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी की गौरवशाली परंपरा में एक और स्वर्णिम पृष्ठ जोड़ने वाले ये टॉपर्स संस्थान के अनुशासित और समर्पित अभ्यर्थी है जो यहां वर्तमान में पढ़ रहे अभ्यर्थियों के लिए आदर्श का प्रतीक बने है। उन्होंने सेमिनार में भाग लेने वाले नव आगंतुक अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने से पूर्व अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों से, वर्तमान में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से, अन्य संस्थानों के शिक्षकों से और पिछली भर्ती के टॉपर्स से जरूर मार्गदर्शन लेना चाहिए। हमारा विश्वास है कि इन सभी की राय में स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी का नाम ही शामिल होगा। उन्होंने कहा कि आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम में संस्थान के अभ्यर्थियों ने सफलता का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और संस्थान की शिक्षकों और प्रबंधन की टीम की जिम्मेदारियों को और बढ़ा दिया है।
कार्यक्रम में विगत परीक्षा के टॉपर्स ने अपनी सफलता में स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी के योगदान को अतुलनीय बताते हुए कहा कि प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम तक के सफर में संस्थान द्वारा सही दिशा और सटीक मार्गदर्शन से सफलता की यह यात्रा पूरी हुई है। उल्लेखनीय है कि आरएएस परीक्षा 2023 के परिणाम में टॉप 10 में 7 सहित टॉप 100 में 72 सफल अधिकारी संस्थान से जुड़े हुए हैं।
अंत में प्रबंधन ने बताया कि इस नये बैच की कक्षाएँ कल 4 नवंबर, मंगलवार से प्रारंभ होगी और परीक्षा की तैयारी के साथ आरपीएससी की तर्ज पर साप्ताहिक क्लास टेस्ट व डेली क्वेशचन आंसर प्रैक्टिस का आयोजन किया जायेगा। कक्षाएँ हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगी तथा दोनों ही ऑनलाइन ऑफलाइन प्रारूपों में बैच उपलब्ध रहेगा

FOLLOW US